29 JAN 2025
इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जहां देश-विदेश से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं.
Credit: Getty, Social Media
इसमें हिस्सा लेने के लिए WWE स्टार 'द ग्रेट खली' (दलीप सिंह राणा) भी पहुंचे.
इस दौरान खली ने संगम में जाकर स्नान किया. इसका वीडियो उन्होंने बुधवार (29 जनवरी) को शेयर किया.
VIDEO
इस दौरान संगम में खली को नहाते हुए उनको फैन्स ने घेर लिया, वहीं नाव पर बैठे खली की सेल्फी क्लिक करना शुरू कर दीं.
वहीं खली ने अपना एक और वीडियो शेयर किया, इसमें वो भगवा पोशाक में नजर आ रहे हैं.
VIDEO
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक होना है, इसमें करोड़ों लोग पहुंचे रहे हैं.