10 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) में अपना लोहा मनवाने वाले भारतीय रेसलर द ग्रेट खली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, ग्रेट खली हाल ही में मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे. यहां वो 151 सामूहिक कन्या विवाह में शामिल हुए थे.
ग्रेट खली ने इसी दौरान 151 वर -वधु को आशीर्वचन भी दिया. साथ ही इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.
ग्रेट खली ने मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंच पर मौजूद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज को धन्यवाद दिया.
संबोधन करते हुए खली ने कहा- मेरा भी पर्चा निकाला है कि ग्रेट खली आपको आना है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि खली यहां आएंगे. प्रभु जी की मर्जी हो तभी यहां आ सकते हैं.
ग्रेट खली ने WWE स्टार द अंटरटेकर समेत कई दिग्गजों को हराया है. इसी के बाद से दुनियाभर में उन्हें एक अलग पहचान भी मिली.
हालांकि ग्रेट खली अब WWE और रेसलिंग की दुनिया से दूर हैं. साथ ही वो अब आध्यात्म की राह पर चल पड़े हैं. इसी बीच उनके कई वीडियो सामने आए.
बता दें कि ग्रेट खली इसी साल के शुरुआत में वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज जी के पास भी पहुंचे थे और उनसे कई सारे सवाल भी किए थे.