WWE के द रॉक को भी भारत-PAK मैच का इंतजार
भारत-पाकिस्तान टीम के बीच होने वाली महाजंग का इंतजार हर एक क्रिकेट फैन्स बेसब्री से कर रहा है
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत यह रोमांचक मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है.
वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के सुपर स्टार द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन को भी इस मैच का इंतजार है
द रॉक ने मैच के लिए फैन्स को एक खास संदेश दिया है. इसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है
द रॉक ने वीडियो में कहा- जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आपस में टकराते हैं, तब सारी दुनिया रुक जाएगी.
ड्वेन जॉनसन ने वीडियो मैसेज में कहा- यह सिर्फ एक नॉर्मल क्रिकेट मैच नहीं है, उससे कहीं ज्यादा है.
द रॉक ने कहा- अब भारत और पाकिस्तान की टक्कर का समय आ गया है. सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का समय.
वर्ल्ड कप में सुपर-12 के ग्रुप-बी में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं