WWE पहलवान का 36 साल में हार्ट अटैक से न‍िधन, द रॉक बोले- दिल टूट गया...

Aajtak.in/Sports

25 अगस्त 2023 

Credit: Social Media

WWE फैन्स के लिए दुखद खुबर है. सुपरस्टार विंडहैम रोटुंडा उर्फ ब्रे वायट इस दुनिया में नहीं रहे.  

उनका 24 अगस्त को महज 36 साल की आयु में न‍िधन हो गया. इसके बाद WWE के दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के बीच शोक की लहर छा गई. 

WWE के रेसलर द मिज भी रोटुंडा के न‍िधन पर दुखी नजर आए. उन्होंने एक ट्ववीट किया और उनके पर‍िवार के प्रत‍ि संवेदना व्यक्त की. 

मिज ने अपने ट्वीट में लिखा, आज दुनिया से एक अच्छा आदमी चला गया. म‍िज ने रोटुंडा के अंदाज की तारीफ की. 

इसके अलावा WWE के एक और नामी पहलवान मिक फॉली ने भी ट्ववीट किया. मिक ने लिखा कि यह दर्दनाक खबर है. 

वहीं द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने कहा कि यह खबर सुनकर उनका दिल टूट गया है. वो बहुत ही भले व्यक्त‍ि थे. 

14 बार के वर्ल्ड चैम्प‍ियन और वर्तमान में WWE के चीफ कंटेट ऑफिसर ट्रिपल एच ने रोटुंडा के न‍िधन की पुष्ट‍ि की. 

कई मीडिया रिपोर्ट में विंडहैम रोटुंडा (ब्रे वायट) के न‍िधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.