WWE की लोकप्रियता की चरम सीमा नहीं है. अपने देश भारत में भी WWE के करोड़ों फैन्स हैं.
अब WWE फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. सीएम पंक (CM Punk) ने WWE में लगभग 10 साल बाद वापसी की है.
सीएम पंक ने शिकागो में हुए सर्वाइवर सीरीज के जरिए वापसी की. WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने उनकी वापसी के लिए खुफिया प्लान बनाया था.
रैंडी ऑर्टन के मैच के बाद अचानक से सीएम पंक के लिए एंट्री सॉन्ग बजा. इसके बाद एरीना में मौजूद फैन्स खुशी से झूम उठे.
रैंडी ऑर्टन भी करीब 1.5 साल बाद WWE में लौटे हैं. रैंडी ऑर्टन आखिरी बाद मई 2022 में WWE में दिखे थे.
सीएम पंक इससे पहले आखिरी बार साल जनवरी 2014 में रॉयल रम्बल मैच में उतरे थे. उसके बाद खराब रिश्ते के कारण उन्होंने WWE से हटने का फैसला किया था.
शो से हटने के बाद पंक ने ट्रिपल एच और विंस मैकमेहन के खिलाफ बयानबाजी भी की थी. साल 2021 में पंक ने ऑल इलाइट रेसलिंग कंपनी ज्वाइन कर ली थी. तब ऐसा लग रहा था कि पंक शायद ही कभी WWE में लौटें.