WWE की दुनिया में कई ऐसे सुपरस्टार हुए हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त रही है. ऐसे ही एक रेसलर का नाम Hornswoggle था.
सिर्फ 4 फीट 5 इंच वाले Hornswoggle को अक्सर आपने WWE में लड़ते हुए ज़रूर देखा होगा. वह अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. जानिए Hornswoggle की कहानी...
Photos: WWE36 साल के Hornswoggle का असली नाम Dylan Mark Post है, वह मूलरूप से अमेरिका के ही रहने वाले हैं.
Photos: WWEHornswoggle 2004 में अपना रेसलिंग करियर शुरू किया था, तब वह पहली बार FVWA में दिखाई पड़े थे. साल 2006 में उन्होंने WWE में एंट्री ली थी.
Photos: WWEहरे सूट में आने वाले Hornswoggle ने WWE में अपनी पहचान एक बिगड़ैल रेसलर के रूप में बनाई, जो फाइट के बीच में रिंग के नीचे से एंट्री लेता था.
Photos: WWEHornswoggle अक्सर किसी फाइट के बीच में एंट्री लेते हुए मैच का रुख बदलने का काम करते थे. अपने करियर में उन्होंने कई तरह की चैम्पियनशिप भी जीती थी.
Photos: WWEHornswoggle का नाम अक्सर विवादों से जुड़ा रहा. WWE के कई एपिसोड में उन्होंने महिला रेसलर्स को फाइट के बीच में ही किस भी किया था जिसपर विवाद हुआ.