WWE के सुपरस्टार कर्ट एंगल का नाम हर किसी ने सुना है. करीब दो दशक तक उन्होंने WWE की दुनिया पर राज़ किया था और विरोधी उनसे डरते थे.
कम ही लोगों को पता होगा कि कर्ट एंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं, साथ ही उनके करियर में कई बार ऐसा हुआ जब उनकी गर्दन टूटी हो.
Photos: WWEकर्ट एंगल की पूरी कहानी क्या है, आइए जानते हैं कैसे उन्होंने WWE के साथ-साथ ओलंपिक में भी परचम लहराया था.
Photos: WWE54 साल के कर्ट एंगल मूलरूप से अमेरिका के रहने वाले हैं, उन्होंने करीब 2 दशक तक रेसलिंग की जिसके बाद वह रिटायर हुए.
कर्ट एंगल ने 7 साल की उम्र में ही रेसलिंग शुरू की, वह पहले स्कूल-कॉलेज लेवल पर रेसलिंग किया करते थे.
1996 में उन्होंने ECW से अपना करियर शुरू किया, बाद में 1998 में वह WWE/WWF के साथ जुड़े और 2006 तक इसी रिंग में लड़ते रहे.
साल 2000 में कर्ट एंगल पहली बार WWE चैम्पियन बने, इसके बाद भी वह कई बार चैम्पियन बने. उन्होंने टैग टीम खिताब के अलावा अन्य खिताब भी जीते.
कॉलेज पास करने के बाद कर्ट एंगल ने 1995 में वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता, बाद में 1996 में उन्होंने एटलांटा ओलंपिक में फ्री-स्टाइल रेसलिंग में गोल्ड जीता.
कमाल की बात ये है कि ओलंपिक गोल्ड मेडल टूटी गर्दन के साथ आया था. WWE के करियर में भी तीन बार उनकी गर्दन टूटी थी, जिसमें से एक बार ब्रॉक लेजनर ने तोड़ी थी.