Date: 12.03.2023 By: Aajtak Sports

WWE का वो सुपरस्टार, जिसने कई बार गर्दन तुड़वाई

कर्ट एंगल की कहानी... 

WWE के सुपरस्टार कर्ट एंगल का नाम हर किसी ने सुना है. करीब दो दशक तक उन्होंने WWE की दुनिया पर राज़ किया था और विरोधी उनसे डरते थे. 

Photos: WWE

कम ही लोगों को पता होगा कि कर्ट एंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं, साथ ही उनके करियर में कई बार ऐसा हुआ जब उनकी गर्दन टूटी हो.

Photos: WWE

कर्ट एंगल की पूरी कहानी क्या है, आइए जानते हैं कैसे उन्होंने WWE के साथ-साथ ओलंपिक में भी परचम लहराया था. 

Photos: WWE

54 साल के कर्ट एंगल मूलरूप से अमेरिका के रहने वाले हैं, उन्होंने करीब 2 दशक तक रेसलिंग की जिसके बाद वह रिटायर हुए.

Photos: WWE

कर्ट एंगल ने 7 साल की उम्र में ही रेसलिंग शुरू की, वह पहले स्कूल-कॉलेज लेवल पर रेसलिंग किया करते थे.

Photos: WWE

1996 में उन्होंने ECW से अपना करियर शुरू किया, बाद में 1998 में वह WWE/WWF के साथ जुड़े और 2006 तक इसी रिंग में लड़ते रहे.

Photos: WWE

साल 2000 में कर्ट एंगल पहली बार WWE चैम्पियन बने, इसके बाद भी वह कई बार चैम्पियन बने. उन्होंने टैग टीम खिताब के अलावा अन्य खिताब भी जीते. 

Photos: WWE

कॉलेज पास करने के बाद कर्ट एंगल ने 1995 में वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता, बाद में 1996 में उन्होंने एटलांटा ओलंपिक में फ्री-स्टाइल रेसलिंग में गोल्ड जीता. 

Photos: WWE

कमाल की बात ये है कि ओलंपिक गोल्ड मेडल टूटी गर्दन के साथ आया था. WWE के करियर में भी तीन बार उनकी गर्दन टूटी थी, जिसमें से एक बार ब्रॉक लेजनर ने तोड़ी थी. 

Photos: WWE