WWE की सुपरस्टार रहीं Mandy Rose की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है.
Photos: Instagram32 साल की Mandy Rose अभी किसी फाइट में नज़र नहीं आ रही हैं.
हाल ही में Mandy Rose ने कई फोटोशूट करवाए हैं, जिनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.
अब WWE सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट का बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया है.
इस वीडियो में Mandy Rose फैन्स से बात कर रही हैं और ड्रिंक करती दिख रही हैं.
Mandy Rose WWE में रेसलिंग के अलावा मॉडलिंग और एक्टिंग में भी अपना लक आजमा चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है, इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं.