WWE की लोकप्रियता की चरम सीमा नहीं है और भारत में भी इसके करोड़ों फैन्स हैं. अब WWE फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन फिर से रिंग में वापसी करने वाले हैं. रैंडी ऑर्टन अगस्त में होने वाले WWE समरस्लैम में भाग ले सकते हैं.
पीठ की चोट के चलते ऑर्टन काफी महीनों सें एक्शन में नहीं दिखे हैं. वह आखिरी बार मई 2022 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में नजर आए थे.
ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि इंजरी के चलते रैंडी ऑर्टन फिर से WWE में नहीं दिखेंगे. लेकिन अब उनकी जल्द ही वापसी होने वाली है.
14 बार के चैम्पियन रैंडी ऑर्टन को WWE का खतरनाक एवं सबसे शातिर सुपरस्टार माना जाता है. जॉन सीना, ब्लॉक लेसनर, अंडरटेकर जैसे दिग्गजों के साथ रैंडी ऑर्टन की राइवलरी रही है.
43 साल के रैंडी ऑर्टन सबसे ज्यादा बार WWE चैम्पियनशिप जीतने के मामले में ट्रिपल-एच के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.
रिक फ्लेयर और जॉन सीना इस मामले में टॉप पर हैं. सीना और रिक ने कुल 16-16 बार WWE टाइटल अपने नाम किए.