WWE की फैनफॉलोइंग दुनियाभर में है, भारत में भी कई सुपरस्टार्स के करोड़ों में फैन्स हैं. WWE के कई पुराने सुपरस्टार हैं, जो अब फाइट नहीं करते हैं.
Photos: WWEइनमें से एक सुपरस्टार हैं रिक फ्लेयर, जो अपने वक्त में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते थे. अब वह 74 साल के हो गए हैं और अभी भी कुछ हदतक एक्टिव हैं.
Photos: WWERic Flair का असली नाम क्या है, उनकी पर्सनल लाइफ कैसी रही है. अभी वह क्या कर रहे हैं और WWE में उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है, आइए सब जानते हैं...
Photos: WWE74 साल के रिक फ्लेयर मूल रूप से अमेरिका के टेनासीज़ से आते हैं, उनका असली नाम रिचर्ड मोर्गन फ्लेयर है और उनका जन्म 25 फरवरी, 1949 को हुआ था. रिक फ्लेयर करीब 50 साल से रेसलिंग कर रहे हैं.
Photos: WWEरिक फ्लेयर ने अपने करियर में JCP, WCW, WWF, WWE, TNA में काम किया है. इस दौरान उनका नाम The Nature Boy और रिक फ्लेयर रहा है, उन्होंने 70 के दशक से ही रेसलिंग शुरू कर दी थी.
Photos: WWERic Flair को WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार भी कहा जाता है. उन्होंने 16 बार वर्ल्ड चैम्पियन, 6 बार वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन, 2 बार WWE चैम्पियन का खिताब जीता है. अलग-अलग मिलाकर उन्होंने 21 बार चैम्पियनशिप का खिताब जीता है.
Photos: WWEअगर रिक फ्लेयर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने कुल 5 शादियां की थीं. इनमें उनके 4 बच्चे हैं, उनकी सबसे पहली शादी Leslie Goodman से हुई थी. यह शादी 12 साल तक चली, उनकी दूसरी शादी Elizabeth Harrell से हुई जो 23 साल तक चली.
Photos: WWEसाल 2018 में उन्होंने अपनी पांचवीं शादी की थी, Wendy Barlow से उनकी शादी हुई. साल 2022 में दोनों कुछ वक्त के लिए अलग हुए थे, हालांकि बाद में दोनों साथ में आए.
Photos: WWE74 साल की उम्र में भी रिक फ्लेयर रेसलिंग में एक्टिव हैं, कुछ वक्त पहले ही उनका नाम ब्रॉक लेज़नर के साथ फाइट करने में आगे आया है. रिक फ्लेयर ने 2022 में रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने कहा कि वह कभी रिटायर नहीं होंगे.
Photos: WWEअपनी फाइटिंग के दौरान रिक फ्लेयर काफी फेमस रहे, वह रिंग में खड़े होकर चिल्लाते थे. साथ ही विरोधी को पछाड़ने के बाद भी Woooo चिल्लाते थे, जो उनका स्टाइल रहा था. यही कारण है कि फैन्स में वह काफी पॉपुलर रहे.
Photos: WWE