WWE के इस सुपरस्टार का निधन, रिंग में Hulk Hogan को देते थे टक्कर

Aajtak.in/Sports

8 June 2023

Credit: Getty, Social Media

रेसलिंग की दुनिया से फैन्स के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है.

WWE लीजेंड द आयरन शेख का 81 साल की उम्र में अमेरिका के फैयेटविल में निधन हो गया.

आयरन शेख का जन्म ईरान में हुआ था, लेकिन वे बाद में अमेरिका चले गए थे.

शेख ने साल 1983 में बॉब बैकलैंड को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीता था.

आयरन शेख का असली नाम होसैन खोस्रो अली वजीरी था और उनकी हल्क होगन के साथ राइवलरी काफी फेमस थी.

1984 में मैडिसन स्क्वॉयर में हल्क होगन और आयरन शेख के बीच हुए मुकाबले को आज भी फैन्स याद करते हैं.

आयरन शेख को साल 2005 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. शेख ईरान की आर्मी में भी अपनी सेवाएं दी थीं.