Date: 05.03.2023
By: Aajtak Sports

UMAGA: WWE में तबाही मचाने वाला रेसलर

UMAGA की कहानी

WWE के कई ऐसे सितारे हैं, जो काफी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन छोटे से करियर में वह अपनी फाइट से लोगों को दीवाना बना चुके हैं.

Photos: WWE

WWE के एक ऐसे ही सुपरस्टार थे Umaga, जो भारी भरकम शरीर के साथ रिंग में उतरते थे और विरोधियों को मात दे देते थे. 

Photos: WWE

हालांकि, उमागा की सिर्फ 36 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई थी. जानते हैं WWE के सुपरस्टार रहे उमागा की कहानी...

Photos: WWE

1973 में जन्मे उमागा का असली नाम Edward Smith Fatu था, वह अमेरिका के रहने वाले थे. वह 1995 से 2009 तक रेसलिंग करियर में रहे. 

Photos: WWE

Edward ने साल 1995 में करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने पहले WXW में काम किया. उनके परिवार में कई अन्य सदस्य भी रेसलिंग करते रहे हैं.

Photos: WWE

साल 2001 में एडवर्ड ने WWF में शुरुआत की, बाद में यह WWE बना. यहां पर वह उमागा के रिंगनेम से जाने गए.

Photos: WWE

अलग-अलग रेसलिंग इवेंट्स में उनके कई नाम रहे हैं, जिनमें Armageddon 1, Eddie Fatu, Ekmo, Ekmo Fatu, Jamal, Uso Fatu, Umaga जैसे नाम थे.

Photos: WWE

4 दिसंबर, 2009 को Edward अपने घर में सोफे पर संदिग्ध हालात में मिले थे. उनकी वाइफ ने Edward की नाक से खून बहता देखा था.

Photos: WWE

जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उन्हें तब हार्ट अटैक आया था. अस्पताल में इलाज के दौरान ही उन्हें दूसरा अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

Photos: WWE

बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता लगा कि उमागा को मेडिकल ओवरडोज़ हो गया था, जिसके बाद उन्हें अटैक आया था. 

Photos: WWE