WWE रेसलिंग में शामिल कई फीमेल रेसलर्स मॉडलिंग भी करती हैं.
ऐसी ही एक रेसलर चेल्सिया ग्रीन अपने ताज़ा फोटोशूट के लिए चर्चा में हैं.
चेल्सिया ने एक मैग्ज़ीन के लिए बेहद बोल्ड शूट करवाया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
कनाडाई रेसलर चेल्सिया अभी WWE और इंपैक्ट रेसलिंग में नज़र आती हैं.
हाल ही में उन्होंने Fitness Girls नाम की मैग्जीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया.
चेल्सिया के मुताबिक, ये उनका पहला मैग्जीन कवर है यही वजह है कि वह काफी खुश हैं.
चेल्सिया ने इस कवर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है, जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
30 साल की चेल्सिया ने रिंग ऑफ ऑनर, नेशनल रेसलिंग एलायंस में हिस्सा लिया हुआ है.
वह WWE में चेल्सिया ग्रीन जबकि इंपैक्ट रेसलिंग में लॉरेल वैन नेस के नाम से रिंग में उतरती हैं.
2014 में जब स्टेफनी मैकमोहन और ब्राइ बेला की मशहूर फाइट हुई थी, उस वक्त चेल्सिया भी शामिल हुई थीं.
तभी से ग्रीन WWE का हिस्सा बनी थीं और 2015 में अपने असली नाम के साथ रिंग में उतरी थीं.
उधर, WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की बेटी आलिया गुटीरेज़ ने रिंग में उतरने की दिलचस्पी दिखाई है.
रे मिस्टीरियो की गिनती WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है.
रे से पूछा गया था कि उनका बेटी के रिंग में उतरने पर क्या रिएक्शन रहेगा.
आलिया इससे पहले भी कई बार WWE के इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.
वह रिंग में नहीं उतरी हैं लेकिन अपने पिता की कई फाइट में वह शामिल रही हैं.
इसके अलावा उनकी कई WWE स्टार्स से दोस्ती भी चर्चा में रह चुकी है.
आलिया ने साल 2020 में WWE की स्क्रीन पर झलक दिखाई थी.
आलिया ने सबके सामने Murphy को KISS करके सभी को चौंका दिया था.
रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक भी इस वक्त WWE के स्टार हैं.
हाल ही में बाप-बेटे की जोड़ी ने एक साथ रिंग में कदम रखा था.
आलिया लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होती रहती हैं.