WWE के सुपरस्टार्स की भारत में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. 90’s किड्स के लिए यह शो काफी पॉपुलर था.
WWE के कई स्टार्स का नाम तो हर कोई जानता है, लेकिन वह उनका असली नाम नहीं होता है.
WWE में रेसलर्स को उनके स्टेज नाम दिए जाते हैं, वही फैन्स के बीच पॉपुलर होते हैं और वह WWE के कैरेक्टर नाम होते हैं.
WWE के सुपरस्टार जॉन सीना का असली नाम John Felix Anthony Cena Jr. है.
The Undertaker का असली नाम Mark William Calaway है.
Roman Reins का असली नाम Leati Joseph Anoaʻi है.
WWE के क्रिएटिव हेड और सुपरस्टार Triple-H का असली नाम Paul Michael Levesque है.
ब्रॉक लेज़नर का असली नाम Brock Edward Lesnar है, वह अमेरिका से आते हैं.