WWE स्टार रिया रिप्ले ने इस पहलवान को क्यों कहा 'बाइसेक्सुअल अंडरटेकर'? बताई वजह

9 Sep 2024

insta/rhearipley_wwe

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ( WWE) की सुपर स्टार रिया रिप्ले (Rhea Ripley) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

सोशल मीडिया सेंसेशन रिया ने हाल ही में एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए स्टार रेसलर डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को 'बाइसेक्सुअल अंडरटेकर' कहा था.

अब रिया ने यूट्यूब चैनल Ring The Belle से बात करते हुए इस मामले में सफाई दी और हंसते हुए डेमियन से अपने कमेंट को लेकर माफी भी मांग ली.

रिया ने कहा- मुझे वो पसंद है. यदि कोई भी उनकी पोस्ट पर मेरा कमेंट देख सकता है, मुझे लगता है कि जिस टॉप पोजिशन पर वो बैठे हैं, तो आप कह सकते हैं कि मुझे यह पसंद हैं.

रिया ने कहा- उन्हें यह पसंद नहीं है. आप जानते हैं कि वो एक तेजतर्रार व्यक्ति हैं. वह फाइट से पहले कभी कभी अपने बालों को थोड़ा झटकते भी हैं.

माफी मांगते और हंसते हुए रिया ने कहा- यह बिल्कुल ऐसा ही है. हां, वो बिल्कुल 'बाइसेक्सुअल अंडरटेकर' है. मुझे माफ करना, प्रीस्ट. आई लव यू.