Date: 02.03.2023 By: Aajtak Sports

WWE का वो सुपरस्टार, जो लाइव शो में कीड़े खा जाता था

WWE का बूगीमैन

WWE में कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके कैरेक्टर बचपन में हर किसी को डरा देते थे. चाहे वो अंडरटेकर की अंधेरे में होने वाली एंट्री हो या फिर केन का मास्क. 

Photos: WWE

WWE का ऐसा ही एक कैरेक्टर था, बूगीमैन. द बूगीमैन लाइव शो में कीड़े खा जाता था, जो बच्चों के लिए काफी डरावना एक्सपीरियंस होता था.

Photos: WWE

WWE के बूगीमैन की कहानी क्या है, क्या सच में वह शो में कीड़े खाता था, जानिए उनके बारे में... 

Photos: WWE

WWE के बूगीमैन का असली नाम मार्टिन राइट था. अमेरिका के इस रेसलर का जन्म 15 जुलाई 1964 को हुआ था. वह अभी WWE के लीजेंड कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं. 

Photos: WWE

मार्टिन राइट पहली बार 2004 में WWE में जुड़े थे, वह शुरुआत में छोटे इवेंट का हिस्सा बने थे. हालांकि पहले ही इवेंट में वह विवादों में फंस गए थे.

Photos: WWE

बता दें कि मार्टिन राइट उर्फ बूगीमैन में अपनी उम्र बताने में गड़बड़ी की थी, वह पहली फाइट के दौरान 40 साल के थे. जबकि उन्होंने उम्र सिर्फ 30 साल बताई थी.

Photos: WWE

बूगीमैन की सबसे यूनिक चीज़ उनका लुक था, कई बार वह काफी डरावने लुक में नज़र आए. इसके अलावा वह फाइट और एंट्री के दौरान कीड़े खाते थे.

Photos: WWE

हैरानी की बात ये है कि बूगीमैन सच में कीड़े खाते थे, वह ऐसा अपने कैरेक्टर को मज़बूत बनाने के लिए करते थे. 

Photos: WWE

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह कुछ अन्य कीड़े भी ट्राई करते थे, लेकिन WWE ने उन्हें Worm तक ही सीमित रखा था. 

Photos: WWE

 बूगीमैन WWE से निकलने के बाद एक इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम करते रहे हैं. इसके अलावा वह WWE के कई शो और मूवी में दिख चुके हैं.

Photos: WWE