WWE में कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके कैरेक्टर बचपन में हर किसी को डरा देते थे. चाहे वो अंडरटेकर की अंधेरे में होने वाली एंट्री हो या फिर केन का मास्क.
WWE का ऐसा ही एक कैरेक्टर था, बूगीमैन. द बूगीमैन लाइव शो में कीड़े खा जाता था, जो बच्चों के लिए काफी डरावना एक्सपीरियंस होता था.
WWE के बूगीमैन की कहानी क्या है, क्या सच में वह शो में कीड़े खाता था, जानिए उनके बारे में...
WWE के बूगीमैन का असली नाम मार्टिन राइट था. अमेरिका के इस रेसलर का जन्म 15 जुलाई 1964 को हुआ था. वह अभी WWE के लीजेंड कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं.
मार्टिन राइट पहली बार 2004 में WWE में जुड़े थे, वह शुरुआत में छोटे इवेंट का हिस्सा बने थे. हालांकि पहले ही इवेंट में वह विवादों में फंस गए थे.
बता दें कि मार्टिन राइट उर्फ बूगीमैन में अपनी उम्र बताने में गड़बड़ी की थी, वह पहली फाइट के दौरान 40 साल के थे. जबकि उन्होंने उम्र सिर्फ 30 साल बताई थी.
बूगीमैन की सबसे यूनिक चीज़ उनका लुक था, कई बार वह काफी डरावने लुक में नज़र आए. इसके अलावा वह फाइट और एंट्री के दौरान कीड़े खाते थे.
हैरानी की बात ये है कि बूगीमैन सच में कीड़े खाते थे, वह ऐसा अपने कैरेक्टर को मज़बूत बनाने के लिए करते थे.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह कुछ अन्य कीड़े भी ट्राई करते थे, लेकिन WWE ने उन्हें Worm तक ही सीमित रखा था.
बूगीमैन WWE से निकलने के बाद एक इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम करते रहे हैं. इसके अलावा वह WWE के कई शो और मूवी में दिख चुके हैं.