WWE के रिंग में ट्रैक्टर लेकर घुस गए ब्रॉक लेज़नर
WWE में अक्सर ऐसा कुछ होता रहता है जो हर किसी को चौंका देता है.
WWE के सुपरस्टार ब्रॉक लेज़नर ने भी कुछ ऐसा ही किया जब वो रिंग में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे.
रॉमन रेन्स और ब्रॉक लेज़नर में जब समरस्लैम का मुकाबला हुआ तब ऐसा नज़ारा देखने को मिला.
ब्रॉक लेज़नर यहां ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंचे और सीधा रिंग को ही तोड़ दिया.
जब ब्रॉक लेज़नर ने रिंग पर ट्रैक्टर चढ़ाया तब रोमन रेन्स नीचे गिर गए.
सोशल मीडिया पर इस लड़ाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.