रेसलर ने की ऐसी हरकत फैन्स बोले-20 साल बाद बदला लेगा बच्चा

Aajtak.in/Sports

5 July 2023

Credit: WWE/Social Media

WWE के जाने-माने रेसलर ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो को WWE के आध‍िकार‍िक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 

Brock Lesnar इस वीडियो में एक बच्चे संग क्यूट मोमेंट शेयर करते हुए द‍िखाई दिए हैं. 

 पहले Brock Lesnar बच्चे को अपनी हैट देते हैं, लेकिन कुछ पल बाद ही वो उससे छीन लेते हैं

यह देख WWE के कई फैन्स भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा- यह बच्चा 20 साल बाद बदला लेगा. 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बच्चा 20 साल बाद Brock Lesnar को चैलेंज करेगा. 

12 जुलाई 1977 को जन्मे ब्रॉक एडवर्ड लेसनर (Brock Edward Lesnar) वर्तमान में WWE के साथ Free Agent के तौर पर जुड़े हुए हैं. 

ऐसे में वो WWE के  Raw और SmackDown ब्रांड से जुड़े इवेंट्स में नजर आएंगे. 

'द बीस्ट' के नाम से मशहूर ब्रॉक लेसनर ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था. इसके बाद वह दुनिया के सबसे कम उम्र के WWE चैम्प‍ियन बने.