15 FEB 2024
Credit: Fan Code, Getty
इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
मोईन अली ने 13 फरवरी को कोमिला विक्टोरियन की ओर से खेलते हुए चटगांव चैलेंजर्स के खिलाफ 53 रन बनाए.
इसके बाद मैच में उन्होंने हैट्रिक भी जड़ी. पारी के 17वें ओवर में मोईन अली ने यह कारनामा कर दिखाया.
मोईन ने अपनी हैट्रिक में शोहिदुल इस्लाम, अली अमीन हुसैन और बिलाल खान को निपटाया. बिलाल डीआरएस के बाद आउट हुए
वहीं इस मैच में इंग्लैंड के ही विल जैक्स ने कोमिला विक्टोरियन की ओर से 108 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों की इस पारी में 10 छक्के और 5 चौके जड़े.
मोईन और विल जैक्स के प्रदर्शन के कारण ही कोमिला विक्टोरियन ने चटगांव चैलेंजर्स को 73 रनों से हराया.
वैसे मोईन अली टी20 लीग में खेल रहे हैं. अब वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. इसी वजह से वो इस बार इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर नहीं आए.