कभी खाए थे लगातार 5 छक्के... अब टीम इंडिया में हुई सरप्राइज एंट्री

9 Sep 2024

Credit: PTI/Getty/IPL

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.

फिर दोनों टीमें कानपुर का रुख करेंगी, जहां पर 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला खेला जाना है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. 

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को शामिल किया गया है. दयाल का पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्शन हुआ. दयाल को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.

दयाल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी टीम का पार्ट थे, जहां उन्होंने इंडिया-A के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर प्रभावित किया.

26 साल के यश प्रयागराज के रहने वाले हैं. दयाल ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट-ए और 56 टी20 मैच खेलकर 161 विकेट लिए हैं.

आईपीएल 2024 में यश दयाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 14 मैचों में 9.15 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए थे.

दयाल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट थे. तब उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल 2023 में दयाल ने 5 मैचों में 11.79 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ दो विकेट लिए थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में तो रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाए थे.