1 रन बनाते ही यशस्वी तोड़ेंगे कोहली का रिकॉर्ड, 53 साल पुराना कीर्तिमान भी होगा चकनाचूर 

6 MAR 2024 

Credit: PTI, Getty, Instagram

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा. भारतीय टीम 3-1 सीरीज में अजेय बढ़त पर है. 

यशस्वी जायसवाल धर्मशाला टेस्ट में जैसे ही एक रन बनाएंगे वो कोहली को पीछे छोड़ देंगे, वहीं गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर है. 

विराट कोहली ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ ही 2016-17 में होम सीरीज में 655 रन बनाए थे. कोहली ने तब दो दोहरे शतक जड़े थे. 

वहीं जायसवाल अब तक इंग्लैंड सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में 655 रन 93.57 के एवरेज और दो डबल सेंचुरी के बदौलत बना चुके हैं. 

अगर जायसवाल दो पारियों में 38 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह कोहली के ऑलटाइम बेस्ट स्कोर को पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में 692 रन बनाए थे. 

यशस्वी से अगले मैच में सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल महान बल्लेबाज गावस्कर किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं. 

उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में गदर मचा दिया था. 1971 में गावस्कर ने तब वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ सीरीज के 4 मैचों में 774 रन 154.80 एवरेज और 4 शतक की बदौलत बनाए थे.

 वहीं गावस्कर ने विंडीज के ख‍िलाफ ही 1978-79 टेस्ट सीरीज में के 6 मैच में 732 रन 91.50 एवरेज और 4 शतक की बदौलत बनाए थे.