'मैं भी पकड़ लेता...' यशस्वी के फ्लाइंग कैच पर हर्ष‍ित का चैलेंज, अक्षर रह गए हैरान 

7 FEB 2025

भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज नागपुर में हुआ. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI 

इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया. अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.

 नागपुर वनडे के दौरान भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू हुआ.

इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने बेन डकेट (32) का पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच (र‍िवर्स रन‍िंग कैच) पकड़ा. 

VIDEO 

भारत के मैच जीतने के बाद BCCI ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें अक्षर पटेल, हर्ष‍ित राणा, फील्ड‍िंग कोच टी द‍िलीप यशस्वी के कैच को लेकर बात करते हुए दिखे. 

पहले वो वीडियो देखें...

इसमें हर्ष‍ित राणा तो यह कहते हुए नजर आए अगर वह भी यशस्वी जायसवाल की जगह होते तो कैच पकड़ लेते. 

यह बात सुनकर अक्षर पटेल और टीम इंड‍िया के फील्ड‍िंग कोच टी द‍िलीप का रिएक्शन देखने लायक था. 

वहीं इस मैच से बाहर रहे अर्शदीप स‍िंंह   ने तो मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो होते तो एक हाथ से कैच पकड़ लेते. हालांकि बाद में अर्शदीप ने उनकी तारीफ की. 

इस बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल भी अक्षर पटेल, टी द‍िलीप और हर्ष‍ित राणा के साथ खड़े हुए थे, और कैच के बारे में चर्चा को सुन रहे थे. 

अक्षर पटेल ने बताया कि कैसे उन्होंने यशस्वी जायसवाल को कैच पकड़ते हुए देखा, वह उस कैच को देखने के लिए एकदम सही पोजीशन में थे. 

इस पर अक्षर पटेल यशस्वी से यह बोलते हुए भी सुने गए कि भाई तूने शानदार कैच पकड़ा, पर इतना शरमा क्यों रहा है? यह कहते ही अक्षर ने यशस्वी को गले लगा दिया.