'मैं इस बारे में...', यशस्वी ने अंग्रेज खिलाड़ी को दिया मुंहतोड़ जवाब

14 Mar 2024

Credit: Getty/BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से तबाही मचा दी थी. यशस्वी ने 712 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता था.

यशस्वी की बैटिंग देखकर बेन डकेट ने कहा था कि बाकी टीमें भी इंग्लैंड की तरह टेस्ट में आक्रामक रवैया अपना रही हैं. यशस्वी ने हमसे ही सीखा है.

इस बयान के बाद नासिर हुसैन समेत कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बेन डकेट की खिंचाई की थी. अब इसी क्रम में यशस्वी जायसवाल ने भी डकेट को जवाब दिया.

यशस्वी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. मुझे बस कोशिश करने की जरूरत है. मैं मैदान पर जो कुछ भी कर सकता हूं वह करने की जरूरत है. मैं सबसे अच्छा कर सकता हूं.'

राजकोट टेस्ट के दौरान डकेट ने कहा था, 'जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय मिलना चाहिए. वे दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में अलग तरीके से खेल रहे हैं.'

धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित ने भी बेन डकेट को करारा जवाब दिया था. 

रोहित ने कहा था, 'हमारी टीम में एक खिलाड़ी हुआ करता था जिसका नाम ऋषभ पंत है. मुझे लगता है कि बेन डकेट ने उन्हें खेलते नहीं देखा है.'