21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
PIC: Getty/Social Mediaयशस्वी ने ईरानी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में शतक भी जड़ दिया.
इससे पहले ईरानी ट्रॉफी के एक मैच दोहरा शतक और शतक जड़ने का कारनामा किसी ने नहीं किया था.
शिखर धवन और हनुमान विहारी दोनों पारियों में शतक जड़ चुके हैं, हालांकि वे दोहरा शतक और शतक नहीं लगा पाए.
यशस्वी जायसवाल ईरानी ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गए हैं.
यशस्वी ने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 332 रन बनाए थे. यशस्वी ने 213 और 144 रनों की पारियां खेली है.
शेष भारत की ओर से खेलने उतरे यशस्वी जायसवाल का यह सिर्फ 15वां फर्स्ट क्लास मैच था. इस दौरान वह कुल 9 शतक जड़ चुके हैं.