यशस्वी ने खोला नीतीश राणा का 'धागा', बना ये 'शर्मनाक' रिकॉर्ड

By Aaj tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा 11 मई 2023 की तारीख याद नहीं रखना चाहेंगे.

राजस्थान के खिलाफ वह मैच में पहला ओवर करने के ल‍िए आए. स्ट्राइक पर यशस्वी जायसवाल थे.

जायसवाल ने नीतीश की जमकर खबर ली. उन्होंने उनके ओवर की 6 गेंदों पर 6, 6, 4, 4, 2, 4 रन जड़े, यानी कुल 26 रन.

राणा से पहले यह रिकॉर्ड श‍िवम मावी के नाम था. 29 अप्रैल 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 

KKR के लिए सुनील नरायन ने 21 मई 2018 को राजस्थान के ख‍िलाफ खेलते हुए कृष्णप्पा गौतम के पहले ओवर में 21 रन जड़े थे.

बहरहाल, जायसवाल ने जिस तरह बल्लेबाजी की. उसे कई क्रिकेट फैन्स जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.

यशस्वी जायसवाल ने महज 13 गेंदों पर अपना पचासा जड़ दिया, जो आईपीएल की सबसे तेज फ‍िफ्टी रही. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से केएल राहुल और पैट कम‍िंस के नाम था. इन दोनों ने 14 गेंदों में 50 रन बनाए थे. 

इस मैच में यशस्वी जायसवाल 47 गेंदों पर 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली. मैच को राजस्थान ने 9 विकेट से जीता.