युवराज-गेल को पछाड़ देते यशस्वी! तीन बार बने हैं 12 गेंदों में 50 रन
By Aaj tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने 11 मई को ईडन गार्डन्स में जो पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली, उसे क्रिकेट फैन्स ताउम्र याद रखेंगे.
यशस्वी जायसवाल ने महज 13 गेंदों पर अपना पचासा जड़ दिया. वहीं मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस तरह जायसवाल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी भी बनाई. जायसवाल ने अब तक आईपीएल में 575 रन बनाए हैं.
यशस्वी से पहले सबसे तेज IPL फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड पैट कमिंस और केएल राहुल के नाम था, दोनों ने 14 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया था.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी मैच में पूरे रंग में नजर आए और उन्होंने 29 गेंदों पर 48 रनों की सधी हुई पारी खेली.
नतीजतन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के मैच नंबर 56 में राजस्थान को 9 विकेट से हरा दिया.
यशस्वी की बल्लेबाजी देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे देंगे.
क्रिकेट के इतिहास में तीन बार ऐसा हुआ है जब 12 गेंदों पर 50 रन बने हों.
भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने 19/09/2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 12 गेंदों पर पचासा जड़ा था.
यह वही मैच था जिसमें युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे.
वहीं क्रिस गेल ने भी 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाया है, गेल ने यह कारनामा 18/01/2016 को 12 मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच में मेलबर्न में किया था.
12 गेंदों पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड हजरतुल्लाह जजई के नाम भी है. उन्होंने काबुल जवानन बनाम बल्क लेजंड्स के मैच में 15/10/2018 को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.
12 गेंदों पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड हजरतुल्लाह जजई के नाम भी है. उन्होंने काबुल जवानन बनाम बल्क लेजंड्स के मैच में 15/10/2018 को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.
सुनील नरेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. नरेन ने 13 गेंदों पर कोमिला विक्टोरियंस की ओर से खेलते हुए चट्टोग्राम चैलेंजर्स मीरपुर में 16/02/2022 को कारनामा किया था.