1 बॉल पर 13 रन... यशस्वी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

14 July 2024

Credit: BCCI/Sony/Getty

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 15 जून को हरारे में खेला गया.

इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके और 5 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए.

हालांकि इस छोटी सी पारी के दौरान भी यशस्वी ने इतिहास रच दिया. यशस्वी ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली लीगल गेंद पर 12 रन बनाए.

दरअसल सिकंदर रजा ने मैच की पहली गेंद फुलटॉस फेंकी जिसपर यशस्वी ने छक्का लगाया. उस गेंद को अंपायर ने नो-बॉल करार दिया.

फिर फ्री-हिट बॉल को भी यशस्वी ने छह रनों के लिए भेजा. यानी एक लीगल गेंद पर कुल 13 रन बने, जिसमें 12 रन यशस्वी के खाते में गए.

हालांकि यशस्वी फिर कुछ खास नहीं कर पाए. उसी ओवर में सिकंदर रजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को मौका नहीं मिला. उनके स्थान पर रियान पराग और मुकेश कुमार खेलने उतरे.

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी थी.