8 NOV 2024
Credit: Instagram, Social Media
यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल ने रणजी क्रिकेट में रंग जमा दिया.
तेजस्वी जायसवाल ने त्रिपुरा की ओर से खेलते हुए अगरतला में बड़ौदा के खिलाफ 159 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली.
इस तरह तेजस्वी शतक से चूक गए, उनकी पारी मे 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
तेजस्वी ने इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की. यह मैच 6 नवंबर से शुरू हुआ और 9 नवंबर तक चलेगा.
27 साल के तेजस्वी यशस्वी से चार साल बड़े हैं, उन्होंने हाल ही में त्रिपुरा के लिए अपना डेब्यू किया था.
अपने छोटे भाई की तरह तेजस्वी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वह मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं, जबकि जायसवाल लेग स्पिन.
वैसे देखा जाए तो जायसवाल परिवार के खून में क्रिकेट दौड़ता है. उनके छोटे भाई यशस्वी ने पहले ही अपना नाम बना लिया है.
महज 22 साल की उम्र में, वह भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और हाल ही में उन्हें उनकी आईपीएल में फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.