10 Sep 2024
Credit: Instagram/BCCI
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 सितंबर को किया गया.
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिली है.
यशस्वी ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में धांसू प्रदर्शन किया था.
तब यशस्वी ने 89 की औसत से 712 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. अब यशस्वी से बांग्लादेश के खिलाफ भी धांसू प्रदर्शन की आस है.
यशस्वी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम मैडी हैमिल्टन है, जो इंग्लैंड (ब्रिटेन) की हैं.
यशस्वी ने 6 जुलाई 2022 को मैडी के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो के कैप्शन में यशस्वी ने 'फैमिली' लिखा था. तभी से यशस्वी और मैडी के बीच अफेयर की अटकलें काफी तेज हो गईं.
अप्रैल 2022 में मैडी ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिस पर यशस्वी ने फायर की इमोजी के साथ 'Hot' लिखा था.
यशस्वी ने एक लड़के के साथ भी फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 'माय बेबी ब्रो' लिखा था. ये शायद मैडी का भाई है.
मैडी हीरोइन से कम खूबसूरत नहीं हैं. वो सीक्रेट लाइफ जीती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की.
ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर्स रहे हैं, जिन्होंने विदेशी लड़की से शादी की. इरफान पठान ने साल 2016 में सफा बेग के साथ निकाह किया. सफा का जन्म सऊदी अरब में हुआ था.
2012 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, जो ऑस्ट्रेलिया की नागरिक हैं. धवन और आयशा का अक्टूबर 2023 में तलाक हो गया था.
युवराज सिंह ने साल 2016 में हेजल कीच से शादी की थी, जो ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस हैं.
हार्दिक पंड्या ने मई 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक संग मैरिज की थी. हाल ही में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था.