4,4,4,4... यशस्वी ने स्टार्क का न‍िकाला धुआं, टूटा सहवाग-रोहित का ये भौकाली र‍िकॉर्ड 

4 JAN 2025  

भारत ने स‍िडनी टेस्ट के दूसरे दिन (4 जनवरी) दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की. 

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में स्टार्क के पहले ही ओवर में 4 बाउंड्री जड़ीं और 16 रन बनाए. यह दूसरी पारी का पहला ओवर था. 

देखें VIDEO 

यशस्वी जायसवाल ने जो 16 रन बनाए हैं, वो टेस्ट मैचों में एक पारी के पहले ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. 

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (टेस्ट) 16 रन - यशस्वी जायसवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025 13 रन - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2023 13 रन - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, कोलकाता, 2005

हालांकि वो अपनी पारी  ज्यादा लंबी नहीं खींच पाए और महज 22 रनों पर स्कॉट बोलैंड का श‍िकार बने. 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 3 जनवरी को स‍िडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंत‍िम और पांचवां टेस्ट शुरू हुआ. 

भारतीय टीम पहली पारी 185 रनों पर स‍िमट गई. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, वहीं स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट झटके. 

ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी पहली पारी में 181 रन बनाए. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने ने सर्वाध‍िक 57 रनों की पारी खेली. 

पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद स‍िराज और प्रस‍िद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट म‍िले. वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा ने 2-2 व‍िकेट झटके.