27 April 2023 By: Aajtak Sports

21 साल के प्लेयर ने मारा ऐसा छक्का, जडेजा रह गए हक्का-बक्का, VIDEO

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 21 साल के यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है

Getty and IPL

गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हुआ, जिसमें यशस्वी ने ताबड़तोड़ पारी खेली.

Getty and IPL

जयपुर मैच में 21 साल के यशस्वी ने 43 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जमाए.

Getty and IPL

इसी पारी में लेफ्ट आर्म बैटर यशस्वी ने रिवर्स शॉट खेलकर लंबा छक्का लगाया. इसका वीडियो वायरल हुआ.

Getty and IPL

यशस्वी ने ये छक्का स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा की बॉल पर जड़ा था, जिसके बाद जडेजा हक्का-बक्का रह गए.

Getty and IPL

जडेजा के इसी ओवर में यशस्वी ने ताबड़तोड़ 11 रन बनाए और 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी भी पूरी की थी.

Getty and IPL

एक समय लग रहा था कि यशस्वी इस सीजन का तीसरा और अपना पहला शतक जमा देंगे, पर ऐसा नहीं हुआ.