यशस्वी का टेस्ट रैंकिंग में धमाल, लगाई लंबी छलांग, रोहित को भी फायदा

यशस्वी का टेस्ट रैंकिंग में धमाल, लगाई लंबी छलांग, रोहित को भी फायदा

Aajtak.in

26 July 2023

PIC:  Getty and Social Media

आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धमाल मचाया है.

21 साल के युवा ओपनर यशस्वी ने 11 पायदान की लंबी छलांग लगाई और वो अब 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

यशस्वी के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ और वो 9वें स्थान पर मौजूद हैं.

रोहित को एक पायदान का फायदा हुआ. जबकि टॉप 10 के बाहर विराट कोहली 14वें स्थान पर काबिज हैं

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट ड्रॉ रहा था. इसमें यशस्वी ने 57 और 38 रन की पारियां खेली थीं.

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 3 स्थान छलांग लगाकर नंबर-2 पर पहुंच गए.

गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन 879 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. रवींद्र जडेजा एक पायदान ऊपर छठे नंबर पर पहुंच गए.

ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर काबिज हैं. जबकि अश्विन दूसरे पर हैं. अक्षर पटेल 5वें नंबर पर काबिज हैं.