यशस्वी न‍िकले आगे, सच‍िन छूटे पीछे... पर कांबली का ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार!  

यशस्वी न‍िकले आगे, सच‍िन छूटे पीछे... पर कांबली का ये रिकॉर्ड अब भी बरकरार!  

Aajtak.in

13 जुलाई 2023

Credit: Getty, BCCI, Social Media

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. 

12 जुलाई से डोमिन‍िका में शुरू हुए इस टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के अलावा ईशान किशन ने भी डेब्यू किया. 

यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट मैच में उतरते ही सच‍िन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

दरअसल, सच‍िन तेंदुलकर का टेस्ट डेब्यू के दौरान 70.18 का एवरेज था और उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी के मैच खेले थे. 

वहीं यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू से पहले 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 के एवरेज से रन बनाए थे. 

टेस्ट डेब्यू से पहले विनोद कांबली ने 27 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, उनका एवरेज 88.37 था. जो आज भी कायम है. 

 कांबली के बाद इस लिस्ट में प्रवीन आमरे हैं. आमरे ने 23 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू किया. तब आमरे का एवरेज 81.23 था.

वहीं एक और भारतीय क्रिकेटर रूसी मोदी ने 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे. उनका बल्लेबाजी का एवरेज टेस्ट डेब्यू के समय 71.28 था. 

टीम इंडिया में शामिल शुभमन गिल ने 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.78 के एवरेज को मेंटेन रखते हुए टेस्ट में डेब्यू किया था.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

डोमिनिका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

पहले खेलते हुए विंडीज की टीम 150 रनों पर आउट हो गई. वहीं भारत ने पहले दिन 80 रन बनाए. विकेट पर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) टिके हुए हैं.