11 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होना है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. एडिलेड टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम अब ब्रिस्बेन पहुंच गई है.
बुधवार को टीम इंडिया को एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होना था. टीम की फ्लाइट सुबह 10 बजे की थी और टीम इंडिया को होटल से 8:30 बजे निकलना था.
भारतीय टीम को एयरपोर्ट तक दो बसों में जाना था. इस दौरान एक वाकया देखने को मिला. ओपनर यशस्वी जायसवाल अचानक कहीं गायब हो गए. वो टाइम पर बस के पास नहीं पहुंचे.
जायसवाल के कारण कोच गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, सपोर्ट स्टाफ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को इंतजार करना पड़ा. सभी ने उनका करीब 20 मिनट तक इंतजार किया.
इस दौरान कप्तान रोहित गुस्सा भी हुए और उन्होंने यशस्वी को ढूंढ़ने के लिए सपोर्ट स्टाफ को भी भेजा. मगर काफी इंतजार के बाद भारतीय टीम की बस यशस्वी को छोड़कर चली गई.
वीडियो...
बता दें कि होटल और एयरपोर्ट की दूरी 8 किलोमीटर की थी. 20 मिनट बाद यशस्वी आए. तब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कार से सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ एयरपोर्ट पहुंचाया.