भारतीय बल्लेबाजों ने रविवार को इंदौर में धूम मचाते हुए अफगानिस्तान को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी.
इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे.
मैच में यशस्वी ने 34 गेंदों पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
मैच के बाद यशस्वी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बात की. साथ ही बताया कि किस तरह दोनों ने मैच में उनका हौसला बढ़ाया.
रोहित से बातचीत को लेकर यशस्वी ने कहा- वो बोलते हैं कि तू जा और बिंदास खेल, जो तेरे शॉट्स हैं. वो हमेशा आपके साथ रहते हैं और नजर रखते हैं.
कोहली के साथ क्रीज पर उनकी क्या बातचीत हुई? इस पर यशस्वी ने कहा- जब भी मैं विराट भैया के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरे लिए सम्मान की बात होती है.
यशस्वी ने आगे कहा- उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. जैसे कि हमें कहां शॉट मारने चाहिए इसको लेकर हमारी बातचीत हुई.