पुजारा की टीम इंडिया से छुट्टी होनी तय, इस धुरंधर को मिलेगा मौका!

Aajtak.in/Sports

15  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की हार की प्रमुख वजह उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा था. रहाणे को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे.

खासकर चेतेश्वर पुजारा से भी बड़ी इनिंग्स की उम्मीद थी, लेकिन वह मुकाबले में कुल 41 रन बना पाए थे.

खराब प्रदर्शन के चलते अब चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है.

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की पूरी संभावना है.

यशस्वी ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है.

21 साल के यशस्वी ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.