Aajtak.in
Credit: Getty and BCCI
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.
इस डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हुई. जवाब में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल कर ली.
इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है.
यशस्वी का ये इंटरनेशनल क्रिकेट का भी डेब्यू मैच है. इस स्टार ओपनर ने डेब्यू मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
दरअसल यशस्वी बतौर ओपनर विदेशी जमीन पर डेब्यू टेस्ट मैच में 78 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
ये रिकॉर्ड सुधीर नाइक के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में (1974) 77 रन बनाए थे. जबकि सुनील गावस्कर ने डेब्यू पारी में 65 रन बनाए थे.
ओवरऑल देखा जाए तो बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक जमा चुके हैं. मगर यह सेंचुरी घरेलू टेस्ट में आई थी.
बता दें कि यशस्वी घरेलू क्रिकेट में 80.21 की दमदार औसत से टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं
सचिन ने जब भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उस समय उनका घरेलू क्रिकेट में 70.18 का औसत था
सबसे अधिक 88.37 के औसत के साथ घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है