42 रन बनते ही टूटेगा IPL का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, नजरें यशस्वी पर
By Aaj tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल IPL के सबसे बड़े अनकैप्ड प्लेयर बन सकते हैं.
यशस्वी इंडियन प्रीमियर लीग का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरसअल, यह रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम दर्ज है.
शॉन मार्श एक आईपीएल सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
मार्श ने यह कारनामा आईपीएल के 2008 सीजन में कर दिखाया था. तब उन्होंने 616 रन बनाए थे.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में अब तक 575 रन बनाए हैं.
यशस्वी अगर 42 रन बना लेते हैं तो वह शॉन मार्श से आगे निकल जाएंगे.
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने 11 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लाजबाव पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर पचासा बना दिया. वहीं मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जायसवाल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी भी बनाई.
यशस्वी से पहले सबसे तेज IPL फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड पैट कमिंस और केएल राहुल के नाम संयुक्त रूप से था, दोनों ने 14 गेंदों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.