यशस्वी BGT में बनेंगे रिकॉर्डधारी, बड़े-बड़े महारथी हो जाएंगे पीछे

20 NOV 2024

Credit: PTI, Instagram 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से होना है. 

कंगारू टीम के ख‍िलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारत को अपने ओपनर यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदे हैं. उनको लेकर कई दिग्गज ख‍िलाड़ी आशान्व‍ित हैं. 

यशस्वी जायसवाल इस साल टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में जो रूट से पीछे हैं. जायसवाल रन बनाने वालों की ल‍िस्ट में नंबर 2 पर हैं. 

जो रूट ने इस साल खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 1338 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 58.17 है. 

रूट ने इस साल 5 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 61.01 है. 

बात अगर यशस्वी जायसवाल की हो तो उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 1119 रन बनाए हैं. जायसवाल का एवरेज 55.95 का है. 

वैसे देखा जाए तो जायसवाल को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ BGT ट्रॉफी में इस साल 4 टेस्ट खेलने को मिलेंगे. यानी साल 2024 में वह रूट से एक टेस्ट मैच ज्यादा खेलेंगे. 

22 से 26 नवंबर पर्थ, 6 से 10 दिसंबर एड‍िलेड, 14 से 18 दिसंबर से ब्रिस्बेन, 26 से 30 दिसंबर मेलबर्न में भारत को टेस्ट खेलने हैं. 

वहीं इंग्लैंड के ल‍िहाज से बात करें तो उनको इस साल 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. यानी भारत से एक कम. 

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 28 नवंबर, 6 द‍िसंबर और फिर 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैच खेलेगी. 

ऐसे में रूट का प्रदर्शन थोड़ा कमतर रहता है और जायसवाल BGT में शानदार खेलते हैं तो वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन सकते हैं. 

रूट और जायसवाल के बाद इस साल रन बनाने वालों की ल‍िस्ट में बेन डकेट (14 मैच 969 रन),  काम‍िंदु मेंड‍िस (7 मैच 943), रच‍िन रवींद्र (9 मैच 855 रन) हैं.