टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
टीम इंडिया की जीत में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की अहम भूमिका रही.
यशस्वी ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
अब यशस्वी टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए हैं.
यशस्वी ने 21 साल और 227 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई है. यशस्वी ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित शर्मा ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ 22 साल और 41 दिन की उम्र में बतौर ओपनर फिफ्टी लगाया था.
शुभमन गिल और यशस्वी ने महज 15.3 ओवरों में 165 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे.