महिला बॉडी बिल्डर्स, मसल्स देख रह जाएंगे हैरान
बॉडी बिल्डिंग में पुरुषों का एकाधिकार नहीं रहा. आइए जानते हैं भारत के कुछ टॉप महिला बॉडी बिल्डर्स के बारे में.
40 साल की याशमीन चौहान को भारत के टॉप फीमेल बॉडी बिल्डर में शुमार किया जाता है.
याशमीन आईएफबीबी प्रो जीत चुकी हैं. उन्होंने मिस ओलंपिया 2018 में गोल्ड भी जीता है.
याशमीन चौहान ने बताया था कि कभी लोग उन्हें ताने मारते थे कि वह मर्द जैसी दिखती हैं.
हालांकि, याशमीन ने लक्ष्य पर फोकस किया और आज वह बेहतरीन बॉडी बिल्डर्स में से एक हैं.
सोनाली स्वामी एक इंटरनेशनल फिटनेस एथलीट, प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और फिटनेस कोच हैं.
सोनाली स्वामी एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में कई अवॉर्ड्स जीते हैं.
श्वेता मेहता एक फिटनेस मॉडल और बॉडी बिल्डर हैं. वह रोडीज सीजन 15 की विनर भी रह चुकी हैं.
श्वेता मेहता जेरल क्लासिक और वुमन फइटनेस मॉडल जैसे कॉम्पिटिशन भी जीत चुकी हैं.
2019 में श्वेता एक खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार हुईं. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा फिटनेस हासिल की.
अंकिता सिंह यूपी के सोनभद्र जिले की रहने वाली हैं. पेशे से वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
अंकिता ने स्कूल के दिनों से ही एरोबिक्स ज्वाइन की थी, जिसके बाद उनका झुकाव फिटनेस की तरफ हो गया था.
कॉलेज के दिनों में उन्होंने जिम जाना शुरू किया. बाद में उन्होंने फिटनेस को ही करियर बनाने का फैसला किया.
अंकिता बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन एशियन चैंपियनशिप, मिस इंडिया, मिस कर्नाटक जैसे टाइटल जीत चुकी हैं.
दीपिका चौधरी एक प्रोफेशनल एथलीट, बॉडी बिल्डर और पॉवर लिफ्टर हैं.
वह अभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) में टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर काम कर रही हैं.
दीपिका चौधरी इंडिया की पहली महिला IFBB प्रो विनर हैं.
दीपिका ने कई दूसरे बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन भी जीते हैं. उन्हें अपनी बॉडी को शेप में लाने में 2 साल का वक्त लगा.