29th December 2021

महिला बॉडी बिल्डर्स, मसल्स देख रह जाएंगे हैरान 

बॉडी बिल्डिंग में पुरुषों का एकाधिकार नहीं रहा. आइए जानते हैं भारत के कुछ टॉप महिला बॉडी बिल्डर्स के बारे में. 

Credit: sonali_swami Instagram

40 साल की याशमीन चौहान को भारत के टॉप फीमेल बॉडी बिल्डर में शुमार किया जाता है. 

Credit: yashmeenchauhan Instagram

याशमीन आईएफबीबी प्रो जीत चुकी हैं. उन्होंने मिस ओलंपिया 2018 में गोल्ड भी जीता है. 

Credit: yashmeenchauhan Instagram

याशमीन चौहान ने बताया था कि कभी लोग उन्हें ताने मारते थे कि वह मर्द जैसी दिखती हैं. 

Credit: yashmeenchauhan Instagram

हालांकि, याशमीन ने लक्ष्य पर फोकस किया और आज वह बेहतरीन बॉडी बिल्डर्स में से एक हैं. 

Credit: yashmeenchauhan Instagram

सोनाली स्वामी एक इंटरनेशनल फिटनेस एथलीट, प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और फिटनेस कोच हैं. 

Credit: sonali_swami Instagram

सोनाली स्वामी एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं. उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में कई अवॉर्ड्स जीते हैं. 

Credit: sonali_swami Instagram

श्वेता मेहता एक फिटनेस मॉडल और बॉडी बिल्डर हैं. वह रोडीज सीजन 15 की विनर भी रह चुकी हैं. 

Credit: theshwetamehta Instagram

श्वेता मेहता जेरल क्लासिक और वुमन फइटनेस मॉडल जैसे कॉम्पिटिशन भी जीत चुकी हैं.

Credit: theshwetamehta Instagram

2019 में श्वेता एक खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार हुईं. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा फिटनेस हासिल की.

Credit: theshwetamehta Instagram

अंकिता सिंह यूपी के सोनभद्र जिले की रहने वाली हैं. पेशे से वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. 

Credit: ankita_extreme Instagram

अंकिता ने स्कूल के दिनों से ही एरोबिक्स ज्वाइन की थी, जिसके बाद उनका झुकाव फिटनेस की तरफ हो गया था.

Credit: ankita_extreme Instagram

कॉलेज के दिनों में उन्होंने जिम जाना शुरू किया. बाद में उन्होंने फिटनेस को ही करियर बनाने का फैसला किया. 

Credit: ankita_extreme Instagram

अंकिता बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन एशियन चैंपियनशिप, मिस इंडिया, मिस कर्नाटक जैसे टाइटल जीत चुकी हैं. 

Credit: ankita_extreme Instagram

दीपिका चौधरी एक प्रोफेशनल एथलीट, बॉडी बिल्डर और पॉवर लिफ्टर हैं. 

Credit: deepikapune_ifbbpro Instagram

वह अभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) में टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर काम कर रही हैं. 

Credit: deepikapune_ifbbpro Instagram

दीपिका चौधरी इंडिया की पहली महिला IFBB प्रो विनर हैं. 

Credit: deepikapune_ifbbpro Instagram

दीपिका ने कई दूसरे बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन भी जीते हैं. उन्हें अपनी बॉडी को शेप में लाने में 2 साल का वक्त लगा. 

Credit: deepikapune_ifbbpro Instagram
खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More