'ये है इंडिया का फ्यूचर' इस फिन‍िशर से म‍िले धोनी, PHOTOS वायरल 

By Aaj Tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

आईपीएल का मैच नंबर 61 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 14 मई को खेला गया.

इस मैच में नीतीश राणा की कोलकाता ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई को चेपॉक में 6 विकेट से पटखनी दी.

कोलकाता के लिए इस मैच के हीरो कप्तान नीतीश राणा (57 नॉट आउट) और रिंकू सिंह (54) रहे.

इस मैच को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीद बरकरार है.

वहीं चेन्नई की टीम को अपना अगला मैच दिल्ली से जीतना होगा, अगर कोलकाता के ख‍िलाफ CSK जीतती तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाती. 

मैच के बाद केकेआर के रिंकू सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. इस दौरान धोनी ने रिंकू की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. 

केकेआर ने धोनी और रिंकू के फोटो INSTAGRAM पर शेयर किए. दोनों को एक साथ देख फैन्स भी खुश हो गए. लोगों ने दोनों के फोटोज पर खूब रिएक्शन द‍िए. 

एक यूजर ने लिखा-  पास्ट और फ्यूचर एक ही फ्रेम में हैं. दूसरे यूजर ने ल‍िखा- दो बेस्ट फिन‍िशर एक ही फ्रेम में हैं. 

तीसरे यूजर ने लिखा- ये केकेआर है साहब, इलाका किसी का भी हो, लेकिन धमाका इनका ही होता है.