'ये आए 10 करोड़', कोहली के INSTA पोस्ट पर लोगों ने लिए मजे

Aajtak.in/Sports

20  June 2023

Credit: Getty, Social Media

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, इसमें वह कसरत करते हुए दिख रहे हैं.  

विराट ने पिंक कलर की टीशर्ट और व्हाइट बॉक्सर शॉर्ट पहना है.

विराट कोहली डंबल और वेटेड प्लेट के सहारे एक्सरसाइज करते हुए द‍िख रहे हैं.

विराट ने इंस्टाग्राम पोस्ट का कैप्शन लिखा- बहाने ढूंढो या बेहतर बनने के लिए कोश‍िश करो.

कोहली के इस वीडियो पर फैन्स ने खूब मजे लिए. वहीं कई यूजर्स विराट को एक्सरसाइज करता देख इंप्रैस हो गए.

एक यूजर ने ल‍िखा, 'और ये आए 10 करोड़'. वहीं कई यूजर्स ने पूछा- आपका ब्लैक वाटर कहां हैं?

वहीं कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि विराट कोहली के फोन का ब्रांड तो देख‍िए.  

विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 25.3 करोड़, ट्व‍िटर पर करीब 5 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स हैं.

बिजनेस प्लेटफॉर्म स्टॉक ग्रो के मुताबिक विराट इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए लगभग 8.9 करोड़ रुपये लेते हैं.

ट्विटर पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए कोहली लगभग 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं.

उनको बीसीसीआई की तरफ से सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. उन्हें प्रत्येक मैच के लिए फीस भी मिलती है.

विराट कोहली विज्ञापनों से भी लगभग 175 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करते हैं.

इस रिपोर्ट की मानें तो किंग कोहली की नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये के करीब है.

विराट कोहली हाल में WTC फाइनल में खेले थे, जहां उनके बल्ले से दो पार‍ियों में (14, 49) रन बने थे.

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में खूब चला था, जहां उन्होंने 14 मैचों में 53.25 के एवरेज और 139.82 स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए थे.