'ये IPL है मेरे यार, इश्क मोहब्बत प्यार', जब गले लगे कोहली-गंभीर, PHOTOS

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सांसें रोक देने वाला मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच को जीतने के बाद लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबिल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ को 4 में से 3 मैचों में विजय मिली है.  

इस रोमांचक मुकाबले को लखनऊ की टीम ने एक विकेट से जीता. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को श‍िकस्त मिली.

मैच जीतने के बाद लखनऊ के प्लेयर्स ने खूब जश्न मनाया. आवेश खान तो जीत के बाद इतना जज्बाती हो गए कि उन्होंने अपना हेलमेट ही जमीन पर दे मारा. 

पर इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहा और गौतम गंभीर और विराट कोहली का मिलन. ये दोनों मैच के बाद एक दूसरे से मिले.

फोटो में गौतम गंभीर विराट कोहली एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस फोटो को ट्विटर पर किया शेयर, 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने किया शेयर.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गंभीर-कोहली के इस फोटो को देख अपने ट्वीट में लिखा- ये IPL है मेरे यार, बस इश्क मोहब्बत प्यार.

वैसे, गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच 2013 में IPL मुकाबले में खूब बहस हुई थी. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था.

हालांकि,  इन दोनों प्लेयर के बीच एक स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग भी है. दोनों दिल्ली से हैं. 2009 में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड कोहली को दे दिया था.