15 JAN 2024
स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंंह अपने हालिया इंटरव्यू के बाद विवादों में आ गए हैं.
Credit: Getty, Social Media, IANS
योगराज ने इंटरव्यू दावा किया कि वो कपिल देव को गोली मारना चाहते थे क्योंकि उनकी वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हुए.
Credit: Getty, Social Media, IANS
अब कपिल देव पर योगराज सिंह की टिप्प्णी पर अब उनके साथी क्रिकेटर रहे सुरिंदर खन्ना का भी बयान आया है.
Credit: Getty, Social Media, IANS
सुरिंदर ने योगराज सिंह के हालिया इंटरव्यू पर एजेंसी से बात करते कहा- वो कुछ भी बोल देता है, हमारा यार है, कपिल भी जानता है के ये क्रैक है, कुछ भी बोल देता है.
Credit: Getty, Social Media, IANS
VIDEO
Credit: IANS
वैसे पिता योगराज को लेकर युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में तो यहां तक कहा था कि उनके पिता को मानसिक समस्या हैं, भले वो इसे स्वीकार ना करें.
योगराज सिंह की बात करें तो वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे में खेल चुके हैं. लेकिन योगराज सिंह के आंकड़े भारतीय टीम के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे.
66 साल के हो चुके योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले.
उन्होंने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा, इसमें उन्हें जॉन राइट को आउट किया.
वहीं योगराज सिंह ने सबसे पहला वनडे 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. यहां उन्होंने 2 विकेट लिए.
योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं.
इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बना और 66 विकेट लिए. वहीं 13 लिस्ट ए मुकाबले में उनके नाम 39 रन और 14 विकेट शामिल हैं.