कौन है योगराज? कप‍िल देव ने गोली मारने वाले बयान पर युवराज के प‍िता पर कसा तंज 

14 Jan 2025

भारत को 1983 में वनडे वर्ल्ड कप ज‍िताने वाले कपिल देव ने योगराज सिंह के  हाल‍िया इंटरव्यू पर कमेंट करने से इनकार कर दिया. 

Credit: Getty, AP, AFP, Social Media

दरअसल, योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार कपिल देव के घर पिस्तौल लेकर गए थे क्योंकि उनका इरादा उनको गोली मारने का था. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैप्स दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर कप‍िल देव से योगराज सिंह की टिप्पणियों के बारे में सवाल पूछते हुए देखे जा सकते हैं. 

पहले वीडियो देखें...

योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कपिल देव को मारना चाहते थे, क्योंकि तत्कालीन भारतीय कप्तान ने उन्हें नेशनल टीम से बाहर कर दिया था. 

वहीं कपिल देव एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, तभी इस वेन्यू पर कप‍िल देव पैप्स से बातचीत करते देखे गए. 

जब कप‍िल देव से योगराज सिंह के इंटरव्यू पर पूछा गया तो उन्होंने कहा ये कौन है? कौन है? किसकी बात कर रहे हो? 

तभी एक पत्रकार ने जवाब दिया, 'योगराज सिंह, युवराज सिंह के पिता... इस पर कप‍िल ने कहा- अच्छा, और कुछ? यह कहते ही वह आगे बढ़ गए. 

66 साल के हो चुके योगराज सिंह ने भारतीय टीम के ल‍िए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले. जहां उनके नाम क्रमश: 1 विकेट और 4 विकेट हैं.