19 NOV 2024
क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच दो बच्चों के माता-पिता हैं.
उनके बच्चों के नाम बहुत यूनिक हैं. बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है और बेटी को औरा है.
हाल में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पोते ओरियन और पोती औरा संग फोटो शेयर किए.
इन फोटोज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच भी नजर आईं.
योगराज ने 2 फोटोज के कैप्शन में लिखा- मेरी पसंदीदा पिक्चर्स. इस पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया.
खुद युवराज ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- नेक्सट जनरेशन (आने वाली पीढ़ी). वहीं पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली का भी कमेंट आया.
एक यूजर ने तो फनी अंदाज में यह भी भी लिखा- पाजी आपकी पोती आपको देख रही है, दादा है बहुत खतरनाक.
66 साल के हो चुके योगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा, इसमें उन्हें जॉन राइट को आउट किया.
योगराज सिंह ने सबसे पहला वनडे 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. यहां उन्होंने 2 विकेट लिए.
योगराज ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच खेले, जहां उनके नाम 4 विकेट हैं.
इसके अलावा उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 398 रन बना और 66 विकेट लिए. वहीं 13 लिस्ट ए मुकाबले में उनके नाम 39 रन और 14 विकेट शामिल हैं.
Credit: All Photo Instagram