7 Sep 2024
Credit: Instagram/BCCI
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आईपीएल 2024 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बीच मैच में ही इंजर्ड हो गए थे.
अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए उस मैच में 2.2 ओवर (14 गेंद) फेंकते हुए 22 रन दिए. उनकी मांसपेशी में अचानक खिंचाव आ गया, इस वजह से वह मैदान छोड़कर डगआउट में चले गए थे.
अर्जुन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का अहम योगदान रहा है. साल 2022 में अर्जुन को योगराज सिंह ने चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी.
अब अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है. एक इंटरव्यू में अर्जुन के फ्यूचर पर योगराज से सवाल किया गया था.
योगराज ने कहा, 'क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है. वो कोयला ही है. निकालो तो पत्थर ही है, किसी तराशगीर के हाथ में डालो तो चमक के कोहिनूर बन जाता है.'
योगराज सिंह ने हालिया इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तीखा हमला बोला था.
योगराज ने कहा था कि वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने युवराज सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी.
युवराज के पिता योगराज भी क्रिकेटर रह चुके हैं. योगराज ने भारत के लिए 1 टेस्ट और छह वनडे मुकाबले खेले थे.