युवराज के पिता बनेंगे पाकिस्तान के कोच? बोले- एक साल में टीम खड़ी करके दिखा दूंगा

25 Feb 2025

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी बीच सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान का कोच बनकर एक साल में बेहतरीन टीम बना सकता हूं.

दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम और शोएब अख्तर समेत कई क्रिकेटर्स ने मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की. यह बात योगराज को रास नहीं आई.

योगराज ने स्पोर्ट्स नेक्स्ट से कहा- वसीम अकरम इतने बड़े प्लेयर होकर बेहूदा बाते कर रहते हंस रहे हैं सारे. शर्म आनी चाहिए ऐसी बात करते हुए.

उन्होंने कहा- शोएब अख्तर इतने बड़े प्लेयर होकर आप विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ तुलना कर रहे हैं. आप बैठे क्या कर रहे हैं वहां पर. पैसे कमा रहे हैं ना कमेंट्री में.

'जाइए अपने वतन वापस और इन प्लेयर्स के लिए कैम्प लगाइए. मैं देखना चाहता हूं कि तुम में से कौन ऐसा आदमी है जो आने वाला वर्ल्ड कप पाकिस्तान को जिता सकता है.'

योगराज ने आगे कहा, 'यदि ऐसा कोई नहीं है तो रिजाइन कीजिए मैं जाता हूं और एक साल में टीम खड़ी करके दिखाता हूं. तुम याद रखोगे.'