'मुझसे ज्यादा तुम लड़ते हो...', गंभीर ने कोहली का उड़ाया मजाक? VIDEO 

18 SEP 2024

Credit: Getty, PTI, BCCI

चेन्नई टेस्ट से पहले विराट कोहली-गौतम गंभीर ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया. 

कोहली ने इस इंटरव्यू के शुरू होने से पहले इसे 'मसालेदार' इंटरव्यू कहा. 

इस इंटरव्यू के दौरान दोनों ने एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठ पार‍ियों, मैदान पर एग्रेसन को लेकर तमाम सवाल पूछे. 

 किंग कोहली ने गौतम गंभीर से सवाल पूछा कि क्या जब आप व‍िपक्षी टीम के ख‍िलाड़‍ियों से तकरार करते हैं, तो क्या ऐसा लगता है कि आप अपने जोन से हट रहे हैं या इससे आपको और मोटिवेशन मिलता है? 

यह सुनकर गंभीर ने तंज कसते हुए कोहली से कहा- मेरे से ज्यादा तकरार तो आपकी होती हैं. मुझे लगता है इसका जवाब आप ज्यादा बेहतर तरीके से दे सकते हैं. 

कोहली ने आगे कहा कि मैं यह नहीं बोल रहा कि यह गलत है, पर कोई तो बोले कि 'हां' यही होता है. 

देखें पूरा वीड‍ियो